उज्जैन अखिल भारतीय मुस्लिम युवा मंच द्वारा हाथरस की घटना को लेकर विरोध दर्ज कर केंडल मार्च निकाला।
हाथरस उत्तर प्रदेश में हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में।
केंडल मार्च बेगमबाग स्थित वीर शहीद अब्दुल हमीद गार्डन से बेगमबाग चौराहे तक।
इस मौके पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ मुजीब खान, आकिब कुरेशी, मकसूद अली, युवा मंच के असलम खान, नासिर बेलिम, आरिफ अली, फहीम सिकंदर, फिरदौस पठान,असलम दस्तक, शोएब खान, मुख्तार खालवाला, असफान उल्ला मौजूद रहे।