सपना हुआ पूरा, सांसद श्री फिरोजिया एवं विधायक श्री चौहान ने कराया गृह प्रवेश

उज्जैन ,सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना डिजिटल गृह प्रवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत शनिवार 12 सितम्बर को तराना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत दुबली के हितग्राही श्री भागीरथ पिता रामनाथ को गृह प्रवेश कराया।


गरीब श्री भागीरथ छोटे-मोटे कार्य करके अपने परिवार का लालन-पालन कर रहे थे और उनके पास कच्चा मकान था और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें अपने जीवन में पक्का मकान नसीब होगा। ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक द्वारा श्री भागीरथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान दिलाने की एक आशा की किरण दिखी और आज उन्हें कच्चे मकान से पक्के मकान में गृह प्रवेश दिलाया गया। हितग्राही द्वारा सांसद श्री अनिल फिरोजिया के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।


पक्का घर बन जाने से अब श्री भागीरथ का सपना भी पूरा हुआ और उनका समाज एवं ग्राम में सम्मान भी बढ़ गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेश कार्यक्रम के अन्तर्गत महिदपुर क्षेत्र के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोटिया जुनार्दा में हितग्राही श्री गंगाराम, गणेश को गृह प्रवेश कराया।


उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले में कोरोना महामारी अवधि में 735 योजना के तहत आवास पूर्ण हुए है। उन आवासों का हितग्राहियों को डिजिटल गृह प्रवेश आज कराया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत महिदपुर क्षेत्र के हितग्राही हवा कुंवर, श्री प्रभुलाल, जनपद पंचायत तराना क्षेत्र के श्री रमेश, नादानबाई आदि उपस्थित थे।