स्वतंत्रता दिवस समारोह स्कूली बच्चे नहीं होंगे शामिल , सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं , केवल ध्वजारोहण एवम् राष्ट्रगान ही होगा

उज्जैन, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री प्रात: 9 बजे के पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के पश्चात मोतीलाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे।


मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रदेश की जनता को सम्बोधित करेंगे। सम्बोधन प्रदेश के समस्त जिलों में लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना जायेगा। इस अवसर पर सभी मंत्रीगण उपस्थित रहेंगे।


जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण कर सलामी दी जायेगी तथा राष्ट्रगान होगा। कलेक्टर कार्यालय के हाल में मुख्यमंत्री का सम्बोधन सुनने की आवश्यक व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के लिये जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया है।


जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष/सरपंच/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और राष्ट्रगान गाया जायेगा।


नगर पालिक निगम में महापौर, अध्यक्ष और नगरीय निकायों में नगर पंचायत अध्यक्ष/नगर पालिका अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसी प्रकार समस्त शासकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। कार्यालयों के प्रमुख द्वारा ध्वज फहरायेंगे और राष्ट्रगान गाया जायेगा।


जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। इस अवसर पर जन-सामान्य एवं स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन नहीं होंगे।


कार्यक्रम स्थल पर हैंड सेनीटाइजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिये गये हैं। सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये हैं। कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी भारत सरकार गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सम्बन्धित सभी दिशा-निर्देशों और राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश भी दिये हैं।