उज्जैन ,सोयाबीन की फसल को पीला सोना भी कहा जाता है जो किसानों के लिए वरदान है, लेकिन यही वरदान अब धरतीपुत्र के लिए अभिशाप बनता जा रहा है, समय से पहले सोयाबीन का पीला पड़ जाना फसल नष्ट होने का संकेत है। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया के नेतृत्व में ग्राम पंचायत ढाबला रेवारी के सरपंच मुकेश पटेल, ग्राम पंचायत दताना के सरपंच नासिर पटेल, कांग्रेस नेता भूरु गोड, कुलदीप सिंह पवार एवं कई किसान भाइयों के साथ ब्लॉक अध्यक्ष शुरू पटेल की उपस्थिति में माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया एवं नष्ट हुई फसल का सर्वे कर उचित मुआवजा प्रत्येक किसान को मिल सके इसके लिए अवगत कराया गया।
खराब होती सोयाबीन की फसल को लेकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया