उज्जैन, बुधवार को आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल द्वारा संपत्तिकर विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित झोनों के सहायक संपत्तिकर अधिकारियों से संपत्ति कर की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया ऐसे संपत्तिकरदाता जो लंबे समय से अपना संपत्तिकर जमा नहीं कर रहे हंै उनकी सूची बनाते हुए बिल जारी किये जाएं।यदि बिल जारी होने के उपरांत भी संपत्तिकर जमा नहीं करने वाले बकायदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाए।
पूर्व में जिन सम्पत्तिकर दाता को बिल जारी किये जा चुके है तथा उनके द्वारा अब तक सम्पत्तिकर जमा नहीं कराया गया है ऐसे बकायदारों तथा बड़े बकायादारों की सूचि तैयार कर उनके विरूद्ध भी कुर्की की कार्यवाही आरंभ की जाए।
आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि -
ऽ धार्मिक स्थलों पर जो कमर्शियल दुकानंे है उनका नियमानुसार चिन्हांकन करते हुए सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही की जाए।
ऽ झोन कार्यालयों में टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे का कार्य आरंभ किया जाकर संपत्तिकर वसूली की कार्यवाही की जाए।
ऽ नामांतरण के प्राप्त आवेदनांे को लंबित ना रखते हुए एक माह की अवधि में प्राप्त आवेदनों को निराकृत किया जाए।
ऽ नामांतरण, नक्शा एवं सम्पत्तिकर से संबंधित प्राप्त आवेदनों को आनलाईन दर्ज किया जाए।
बैठक में उपायुक्त श्री योगेन्द्र पटेल, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदीया एवं सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री रमेश रघुवंशी, श्री उमाशंकर मिश्र, श्री जफर आलम अंसारी, श्री कमलेश चावरे, श्री मुश्ताक एहमद उपस्थित रहे।