दिव्यांग जनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कर मनाया हरियाली वनोत्सव

*दिव्यांगजनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु त्रिवेणी पौधे लगाकर मनाया हरियाली वनोत्सव*


उज्जैन ,संस्था दिव्यांग फाउंडेशन उज्जैन द्वारा श्रावण मास में पर्यावरण सप्ताह के अंतर्गत पौधारोपण का कार्यक्रम पशुपतिनाथ मंदिर चामुंडा माता चौराहा पर आयोजित किया गया जिसमें संस्था के सभी दिव्यांगजनों ने मिलकर त्रिवेणी पौधे लगाकर समाज में पर्यावरण जागरुकता का सन्देश दिया त्रिवेणी हमे संस्कृति से जुड़ने का संदेश देती है। आनंद विभाग प्रभारी परमानन्द डाबरे द्वारा सर्वधर्म सामूहिक दिव्यांग विवाहोत्सव 2020 में अहर्निश सेवाओं के लिए सम्मान पत्र वितरण किया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डे, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ,जिला समन्वयक सचिन शिल्पी,ब्लाक समन्वयक वीरेंद्र ठाकुर,योगेन्द्र कोकिला एवं लीना श्रीवास रहे एवं संस्था अध्यक्ष राजकुमार दोहरे एवं सदस्यगण कमल,अजय राजपूत ,जयराठौर ,शेलेन्द्र गोठवाल,ललित,शहजाद पटेल,हेमलता एवं दीपक मीणा आदि मौजूद रहे।


समस्त जानकारी संस्था सचिव प्रमोद मोबिया ने दी।