शहर को जल्द मिलेगी यातायात पार्क की सौगात निर्माण कार्य अंतिम चरण में

उज्जैन, सोमवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 50 स्थित नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे यातायात थीम पर आधारित पार्क का निरीक्षण किया गया।


यातायात पार्क के निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पार्क के अंतिम चरण के चल रहे निर्माण कार्य एवं यातायात थिम पर आधारित पार्क की पेंटिंग, मरम्मत, पौधों की ट्रीमिंग, सिग्नल तथा स्लोगन कार्य को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।


इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री विकास मालवीय, उपायुक्त श्री भविष्य खोबरागडे, उपयंत्री विधु कोरव मुकुल मेश्राम उपस्थित रहे।