फ्रीगंज क्षेत्र में हो रहा है गलियों पर कब्जा निगम बना गांधारी

उज्जैन,फ्रीगंज क्षेत्र पर अतिक्रमण का दाग कोई नया नहीं है सुंदर तरीके से बसाया गया शहर का फ्रीगंज क्षेत्र आज अतिक्रमण कर्ताओं की करतूतो से अपने सौंदर्य को खो चुका है ।


जिस प्रकार से गलियों व पोर्च पर अतिक्रमण किया गया है वह प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है ,आखिर यह अतिक्रमण स्थाई रूप से कैसे होने दिया गया ।


दिखावे के तौर पर नगर निगम कार्यवाही तो करता है लेकिन चालानी कार्यवाही कर रस्म अदायगी कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेता है।


अधिकारी भी अपने दफ्तरों से बाहर झांकने तक नहीं है ना ही सतत मॉनिटरिंग करते हैं ,केवल खानापूर्ति कर वे भी अपने अधिकारों का पालन नहीं करते हैं । जिसके कारण फ्रीगंज क्षेत्र में अतिक्रमण की बाढ़ सी आ गई है।


ऐसा ही एक मामला प्रियदर्शीनी चौराहा गली नंबर 6 फ्रीगंज वासवानी प्लाजा होटल (  समय ) के पीछे वाली गली में देखने को मिला जहां पर कुछ रसूखदार व्यक्तियों ने अपने प्रभाव से एक अस्थाई गुमटी रखकर गली का मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास किया है ,अगर समय रहते नगर निगम की आंख नहीं खुली तो यह अतिक्रमण भी स्थाई रूप लेलेगा , जिसे भविष्य में हटाना मुश्किल हो जाएगा और फ्रीगंज क्षेत्र की एक और गली बंद हो जाएगी।


अब देखना यह है कि निगम गांधारी बन रसूखदारो के के हाथों की कठपुतली बनता है या सामाजिक हित में गली से अतिक्रमण हटाते हुए गुमटी उठाता है।