पथ विक्रेताओं को सरकार देगी बिना ब्याज के 10 हजार का ऋण

उज्जैन,  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘‘शहरी पथ विक्रेता पोर्टल’’ का शुभारंभ करते हुए महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल और उज्जैन के पथ विक्रेता हितग्राहियों से बातचीत की, महापौर ने कहा हम योजना को सफलतापूर्वक संचालित करेंगे।


शानिवार शाम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की विडियो कान्फ्रेंसिंग हुई जिसमें मुख्यमंत्री जी ने 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसानुसार 374 नगरीय निर्माण में 330 करोड़ की राशि आवंटन और उसके उपयोग पर प्रकाश डाला और कहा कि इस राशि को पेयजल, सीवरेज, नाली, सड़क मरम्मत, गंदी बस्ती विकास इत्यादि पर उपयोग किया जा सकता है।


उज्जैन के पथ विक्रेता हितग्राही श्रीमती अनिता जैन और श्री नरेन्द्र सिंह बैंस से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि कोरोना के कारण गरीब पथ विक्रेताओं के जीवन की गाड़ी पटरी से उतर गई है वह पुनः पटरी पर आजाए, इसलिये आपको रूपये 10 हजार का लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका ब्याज सरकार अदा करेगी।


आप इस रशि से अपना छोटा-मोटा व्यवसाय स्थापित कर वापस अपने पैरों पर खड़े को सकते हैं। हितग्राहियों ने कहा यह राशि हमारे लिये बहुत उपयोगी होगी, इससे हम फुटकर व्यवसाय करेंगे।


मुख्यमंत्रीजी ने महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल से उनके हाल चाल पूछे और योजना क्रियान्वयन पर चर्चा की। इस पर महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने मुख्यमंत्रीजी से कहा कि आपका सपना अवश्य साकार होगा और लोगों के चेहरों पर खुशियां आएंगी। हम योजना की सफलता के लिये भर्सक प्रयास करेंगे। अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ मिल सके यह सुनिश्चित करेंगे। आपने उज्जैन के विकास में कभी कोई कमी नहीं आने दी इसके लिये मैं आपकी आभारी हूॅ और आपको धन्यवाद देती हूॅ। मेरा अनुरोध है कि भविष्य में भी आप उज्जैन विकास को अपनी प्राथमिकता में रखे।


   इन हितग्राहियों को विडियों कांफ्रेंसिग के पश्चात् महापौर एवं आयुक्त ने योजना में पंजीयन के पंजियन पत्र भेंट किये।