जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा

उज्जैन,जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उज्जैन के महाप्रबंधक श्री आत्माराम सोनी ने उन पर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, कि मेरे द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है वह सरासर गलत है व निराधार है।


आगे आपने  बताया की फरवरी में उन्होंने डी आई सी में ज्वाइन किया है।7 मार्च को मेेरी पूजनीय माता जी का स्वर्गवास हो गया था, 23 मार्च को ही वापस लौटा हूं , तभीी से हीी कोरोना की ड्यूटी में लगा हूं बमुश्किल से एक-दो घंटे कभी-कभार ऑफिस जा पाता हूं। ऐसे में साथी कर्मचारी अधिकारियों से विवाद करने तो ऑफिस जाऊंगा नहीं।


दरअसल दो महीने के लॉक डाउन के दौरान कर्मचारी अधिकारी ऑफिस आये ही नहीं। सब्सिडी की फाइलें कर्मचारी साल साल 6-6 महीने से दबाए बैठे हैं। लॉक डाउन में बार बार बुलाने के बाद भी जब ये लोग नही आये तब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शोकॉज नोटिस जारी किए गए। उनके द्वारा किसी का भी वेतन नहीं रोका गया। उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।


आगे आपने बताया कि कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है , यदि मैं गलत हूं तो मेरे कार्यकाल की जांच करवाई जाए मैं सहयोग करने को तैयार हूं।