हमारे पास पर्याप्त पानी है कर सकते है 30 जुलाई तक शहर में जल प्रदाय, महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल

उज्जैन, गंभीर डेम से सम्बद्ध पम्पिंग स्टेशन इत्यादि के संधारण के क्रम में निविदा माध्यम से जो ठेका जिससे स्वीकृत किया गया है उससे बिजली खपत की बचत हो कर बिजली बिल राशि में कमी आएगी। निगम को लाभ प्राप्त होगा। साथ ही संधारण जल की भी बचत होगी। निगम हित में यह महत्वपूर्ण कार्य है। 


यह बात महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कही।


लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गंभीर इंटेक वेल पर 12.50 एमजीडी रॉ वाटर स्टेंडबाई पंप के फिटिंग कार्य हेतु लिए गए शटडाउन के दौरान कार्यों का निरीक्षण करने माननीय महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल जल कार्यसमिति प्रभारी श्रीमती कलावती यादव के साथ निरीक्षण करने पहुंची उनके द्वारा पंप फिटिंग कार्य का जायजा लिया गया तथा मौके पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री श्री धर्मेंद्र वर्मा से पूरी जानकारी प्राप्त की गई श्री वर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त पंप जो विगत माह नवंबर 2019 में खराब हो गया था तथा लॉक डाउन के कारण अभी सुधर कर आया है इसको कंपनी द्वारा पुनर्स्थापित करने का कार्य कराया जा रहा है जिसमें पंप की लोअर असेंबली उतार दी गई है तथा पंप फिटिंग का कार्य एवं टी कनेक्शन का कार्य कराया जाना शेष था जिसके लिए शटडाउन की आवश्यकता थी अतः आज शटडाउन लेकर उक्त पंप का स्थापना कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा इसके पश्चात केवल मोटर फिटिंग का कार्य शेष रहेगा जो कि एक-दो दिन में करा कर स्टेंडबाई पंप को चालू कर दिया जाएगा।


वर्तमान में गंभीर का रा वाटर गऊघाट पहुंचाने के लिए दो पंप में से एक ही पंप का उपयोग होता है तथा दूसरा पंप स्टैंडबाई के रूप में रहता है ताकि चालू पम्प में खराबी आने पर उसे बदलकर स्टैंडबाई पंप को चालू करते हुए जलापूर्ति व्यवस्था बहाल रखी जा सके। अब स्टैंडबाई पंप फिट होने के पश्चात यदि चालू पंप में खराबी आती है तो भी शहर की जल प्रदाय व्यवस्था मैं कोई दिक्कत नहीं आएगी।


माननीय महापौर द्वारा इसके पश्चात गंभीर डेम में उपलब्ध जल स्थिति का जायजा लिया गया तथा पानी की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की गई। सहायक यंत्री राजीव शुक्ला द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थिति में गंभीर डेम में 521 एमसीएफटी पानी आज की तारीख में उपलब्ध है। 


महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त पानी है जिससे मानसून ना होने पर भी 30 जुलाई तक शहर में जल प्रदाय किया जा सकता है, लेकिन चूंकि मानसून सक्रिय हो गया है अतः डैम में जल उपलब्धता की कोई कमी नहीं रहेगी तथा शहर को निरंतर पेयजल आपूर्ति जारी रहेगी।