उज्जैन - हमारे शहर में बड़ी संख्या में उद्यान हैं जिनमें से अधिकांश अच्छी स्थिति में हैं। निगम द्वारा इनका संधारण भी किया जा रहा, किन्तु आवश्यकता इस बात की है कि इनका नियमित और सुव्यवस्थित संधारण किया जाए।
यह निर्देश आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने दिए हैं। आपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से अपने प्रभार क्षेत्र के उद्यानों का निरीक्षण करें और उद्यानों के अपेक्षित संधारण, कांट छांट, पौधों को पानी दिया जाना, अपेक्षित साफ सफाई इत्यादि का विशेष खयाल रखें।
रोटरी, डिवाइडर तथा विभिन्न चैराहों, रोड किनारे लगाए गए पौधों का संधारण और ट्रिमिंग कार्य भी नियमित रूप से किया जाए। जिन उद्यानों और रोटरी डिवाइडर इत्यादि में जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया है उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए कार्यों पर नजर रखी जाए।
उद्यानों में लगे खेल कूद उपकरणों, व्यायाम उपकरणों, कुर्सियों, डस्टबिन इत्यादि को चेक करें, टूट फूट या किसी भी प्रकार की खराबी होने की स्थिति में दुरुस्ती की कार्यवाही करें। उद्यानों की साफ सफाई और स्वच्छता को भी अपनी प्राथमिकता में रखें। लाईटिंग, फव्वारे इत्यादि भी चेक करें।
उद्यान संधारण से संबधित निविदा इत्यादि की कार्यवाही शेष हो तो उसे तत्काल पूर्ण कराएं तथा नवीन पौधा रोपण प्रस्तावित हो तो उस पर कार्यवाही आगे बढ़ाएं। याद रखें शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में उद्यान संधारण की महत्वपूर्ण भूमिका है, लिहाजा सम्बंधित अधिकारी इस ओर विशेष ध्यान दें।
आज से खोले जाएंगे उद्यान आयुक्त ने दिए निर्देष
कोरोना संक्रमण की रोक थाम के क्रम में शहर के उद्यानों को आम नागरिकों के लिए बंद किया गया था। प्रशासन द्वारा लाक डाउन में दी गई छूट के क्रम में आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे आज बुधवार से उद्यान पुनः चालू कराएं। इस दौरान उद्यान में प्रवेश करने वालों से मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस इत्यादि सभी अनिवार्य शर्तों का पालन सुनिश्चित कराया जाए।