उज्जैन, पुलिस अधीक्षक रेडियो श्री संतोष गौरी एवं संपूर्ण रेडियो के स्टाफ द्वारा विदाई का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट जज मोहम्मद शमी वर्तमान में कोऑपरेटिव ट्रिब्यूनल चेयरमैन आईजीपी नारकोटिक्स श्रीमान जी जी पांडे रिटायर अधिवक्ता उच्च न्यायालय इंदौर, मनोज द्विवेदी एडिशनल एसपी, जयदीप भदोरिया, श्रीमान घनश्याम पटेल सीनियर जर्नलिस्ट उज्जैन सेवा समिति के संयोजक दैनिक दोपहर प्रधान संपादक नवनीत शुक्ला, रोहित दुबे, डीएसपी बसंत कॉल, डीएसपी अजय वाजपेई, डॉक्टर एसएन परमार, डॉक्टर पोरवाल, रक्षित निरीक्षक जय सिंह तोमर, चिल्ड्रन सिक्योरिटी ग्रुप की आरती मौर्य आर आई ग्रुप के राकेश शर्मा और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार-विमर्श किए और सर के साथ बिताए हुए पल व सफर को साझा किया।
सर के द्वारा सभी को ईश्वर पर आस्था रखने के लिए विशेष बात कही गई और अपने साथ अच्छे दोस्त हो, अच्छे व्यक्ति ही आप की व्यवसायिक दक्षता को दर्शाते है। ईमानदारी व कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करने के लिए अपने आप पर निर्भर व निडर होना बहुत ज्यादा जरूरी है। सभी को ईश्वर स्वस्थ और सुखी रखें। ऐसी कामना की इसी दौरान एक अधिकारी द्वारा विचार में एक बात पूछी गई थी सर आपके द्वारा भोपाल एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पद पर पदस्थ स्थापना के दौरान आपके द्वारा रात को ही मीटिंग क्यों रखी जाती थी उसका समय रहता था 11 से 3 तो सर के द्वारा जवाब दिया गया कि शहर में इस बात का एहसास हो कि पुलिस अलर्ट है दिन में तो जवान अलर्ट रहता है पब्लिक भी अलर्ट रहती है पर रात को सभी लोग सोते हैं तब अपराधिक लोग ज्यादा अलर्ट हो जाते हैं तो उस दौरान अगर 100 गाड़ियां टीआई डीएसपी पूरे शहर में सायरन बजाती हुई अगर 11 और 3 बजे जाती है वही यह बात का ऐसा हो जाता है कि पुलिस अलर्ट है और किसी भी बड़ी घटना को टाला जा सकता है ऐसे कई मौके पर घटना होने के पहले ही उसको रोका जा सकता है और हमारा सूचना तंत्र मजबूत भी बहुत ज्यादा जरूरी है साथ ही अधिकारियों ने सिमी एनकाउंटर के विषय उस पल को साझा किया जिस समय देश और समाज में एक डर सा महसूस हुआ पुलिस का एक जवान शहीद हुआ और तभी सर के नेतृत्व में टीम द्वारा निडर होकर भोपाल में 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया भोपाल पुलिस एवं स्पेशल टीम के द्वारा पुलिस का नाम पूरे देश में मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित हुआ उस दौरान सारा कार्य एसएसपी भोपाल पदस्थापना के दौरान श्रीमान सिकरवार के नेतृत्व में किया गया और सभी लोग बड़े गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और पब्लिक वरिष्ठ लोगों द्वारा मैसेज आया कि पुलिस के द्वारा एक अच्छा कार्य किया ऐसे कई कार्य सर के नेतृत्व में किए गए और मध्य प्रदेश पुलिस में एक अनूठी छवि व ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में पुलिस विभाग का नाम रोशन किया गया सभी ने सर को बधाई दी और सर के उज्जवल भविष्य की कामना की और रेडियो स्टाफ द्वारा भगवान श्री राम की सपरिवार मूर्ति भेंट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।