उज्जैन के गौरव ने बढ़ाया मान

उज्जैन शहर के युवा शोधार्थी ने वित्त मंत्री द्वारा घोषित  पीडीएस पोर्टेबिलिटी को किया था ईजाद
  
 #PDS_Portability, जिसकी घोषणा वित्त मंत्री ने की, इस अवधारणा का प्रथम सुझाव देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के समाज विज्ञानं अध्यययन शाला के रिसर्च फेलो उज्जैन निवासी गौरव धाकड़ (ट्विटर हैंडल @GAURAVDSW से ) ने माननीय प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, राज्य मंत्री रावसाहब दानवे पऔर मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान को 25 मार्च को दी थी ।ट्वीट का मुख्य उद्देश्य प्रवासी श्रमिको, बीपीएल व एपीएल परिवारों को तुरंत सहायता था ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान मूलभूत भरन पोषण समस्याओं का सामना न करना पड़े।


ट्वीट खोज ने इस तथ्य की भी पुष्टि की कि #PDS_Portability शब्द का पहली बार इस्तेमाल गौरव द्वारा ही किया गया था। साथ ही सोशल पालिसी के क्षेत्र में भी किसी शोध में आज तक इस अवधारणा पर काम नहीं हुआ जबकि गौरव ने अपने ट्विट में आधारनम्बर जैसे बायो मेट्रिकडाटा की सहायता से इसे काफी सुगम भी होगा एसा सुझाया है  । 


इससे पहले भी गौरव धाकड़ द्वारा 14 अप्रैल, 2020 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित संपादकीय लेख में, "आपदा में अवसर " शीर्षक के साथ, गौरव ने 'स्वावलम्बी' इकोनॉमी के संदर्भ में कई सुझाव दिए थे। नाम बदल दिया गया है, यद्यपि प्रधानमंत्री के द्वारा उसी आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की गई है।