शाम तक 3 और कोरोना संक्रमित 2 की मौत

उज्जैन, वैश्विक महामारी  का रूप  धारण कर चुके  कोरोनावायरस  का कहर  आज भी  जारी रहा , जिसके परिणाम स्वरूप आज पॉजिटिव मरीजों की संख्या मे इजाफ़ा  होकर फिर 14 आई है, मरने वालों की संख्या भी 40 से बढ़कर 42 हो गई है।

आज जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से एक महिला उम्र 40 वर्ष ,और लक्ष्मी नगर का एक पुरुष उम्र  49 वर्ष की मौत हो चुकी है।






आज जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें कादर पूरा का 7 माह का एक बच्चा और नागौरी मोहल्ले का 8 साल का एक बच्चा शामिल है।


रिपोर्ट में बड़नगर के एक ही मोहल्ले के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इनमें से दो महिलाएं 38, और 51 वर्ष की है जबकि दो पुरुष 27 और 31 वर्ष के हैं ।


कमरी मार्ग की एक महिला भी जिसकी उम्र 41 वर्ष है पॉजिटिव आई है इसके अलावा दौलतगंज के एक मशहूर व्यापारी जिनकी चाय की होलसेल की दुकान है जगदीश गली निवासी उम्र 55 वर्ष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


 डॉक्टर महाडिक के परिवार में क्षीरसागर रहने वाले 10 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।


आज की रिपोर्ट के मुताबिक 98 नए सैंपल लिए गए हैं जबकि 209 की रिपोर्ट आना शेष है आज प्राप्त रिपोर्ट में 153 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है जबकि 14 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उज्जैन में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 198 हो गई है मरने वालों की संख्या भी 40 से बढ़कर 42 हो गई है।


 कोरोना हेल्थ बुलेटिन की जानकारी इस प्रकार है 





 कोरोना हेल्थ बुलेटिन
दिनांक 6 मई 2020
आज पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =  14
आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव = 198
आज दिनांक तक मौत= 42