राहत भरी ख़बर ,कम हो रही कोरोना की रफ़्तार आज 4 पोजेटिव मरीज़ सामने आए

उज्जैन, विगत दो दिनो से राहत की बात यह है  शहर मे कोरोना की रफ़्तार कम हो रही है जो अच्छी बात है, देर आये पर दुरुस्त आये बाबा महाकाल से प्रार्थना है की हमारा  शहर ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व से यह महामारी समाप्त हो जाये।


आज जारी शासकीय बुलेटिन के अनुसार 
सुबह की कोरोना हेल्थ बुलेटिन
दिनांक 11 मई 2020
पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या =  4
आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव = 241
आज दिनांक तक मौत = 45