उज्जैन, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को आज से नियमित ऑफिस आने हेतु निर्देशित किया है।
आयुक्त आदेश के पश्चात निगम के दफ्तरों में साफ सफाई के साथ ही छिड़काव कार्य करवाया जा रहा है।
कार्यालयों में सोशल डिस्टेंस के बोर्ड लगवा दिए गए हैं तथा अमले को निर्देशित किया गया है कि वे खुद की सुरक्षा के साथ मास्क इत्यादि का उपयोग करते हुए ऑफिस का कार्य करें।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग कोरोना के विरुद्ध जारी अभियान में नगर निगम अमले का खुद प्रत्यक्ष मार्गदर्शन कर रहे हैं। आपने विभिन्न क्षेत्रों में चैतरफा जो व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं उनके परिणाम स्वरूप निगम की सेवाएं बेहतर तरीके से संचालित और संधारित हो रही हैं।
प्रशासन द्वारा जिन क्षेत्रों को कंटेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उन क्षेत्रों में विशेष रूप से नगर निगम द्वारा विशेष व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं। आयुक्त निरंतर इन क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। गुरुवार को भी आयुक्त श्री गर्ग नीलगंगा क्षेत्र, नागौरी मोहल्ला, तोपखाना, कोट मोहल्ला, गोपाल मंदिर, बहादुरगंज, गांधीनगर, दानी गेट, जानसापुरा इत्यादि क्षेत्रों में अपने अमले के साथ पहुंचे और आपने इन क्षेत्रों की व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष रूप से जायजा लिया।
आयुक्त श्री गर्ग ने अमले को निर्देशित किया की निगम द्वारा जो व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं उनमें कमी या लापरवाही नहीं होना चाहिए सारी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से संचालित होती रहें यह दायित्व संबंधित अधिकारी का है। विशेष रूप से सैनिटाइजेशन छिड़काव कार्य और सफाई कार्य के साथ आम रहवासियों की समस्याओं के समाधान की ओर नियुक्त हमला विशेष रुप से ध्यान दें।
आयुक्त श्री गर्ग ने विभिन्न क्षेत्रों में पेंशन भुगतान हेतु संचालित बैंक किओस्क का भी निरीक्षण किया और वहां एकत्र हितग्राहियों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने और मास्क का उपयोग अनिवार्यता करने के लिए समझाइश दी।
आपने निगम व्यवस्थाओं अंतर्गत संचालित राशन के लोडर वाहनों का भी निरीक्षण किया तथा वाहन संचालकों एवं नागरिकों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु समझाइश दी।
उल्लेखनीय होगा की नगर निगम द्वारा शहर में विभिन्न 50 से अधिक स्थानों पर टेंट शामियाने लगाने के साथ ही विभिन्न कंटेंट क्षेत्रों में चारों ओर कानात लगवाई जाने के साथ विभिन्न स्थानों पर माइक साउंड व्यवस्था कराई गई है।
इसी के साथ ही राशन हेतु निर्धारित लोडर वाहनों में भी साउंड व्यवस्था कराई गई है। शहर में प्रचार वाहनों के माध्यम से प्रशासन की सूचनाएं आम जन तक पहुंचाई जाए।