आरक्षक ने गेहूं की फसल बेचकर घर जा रहे कृषक को ज़बरन पीटा

उज्जैन। कृषि उपज मंडी से अपनी गेहूँ की फ़सल बेच कर अपने घर जा रहे कृषक जितेंद्र आँजना को सिंधी कालोनी चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक द्वारा बर्बरतापूर्वक ज़बरन पीट दिया गया।


घटना की जानकारी देते हुए कृषक जितेंद्र आँजना ने बताया कि वह सुबह 11 बजे गेहूँ की फ़सल उज्जैन कृषि मंडी में बेचकर ट्रेक्टर के साथ अपनी मोटर साईकल पर अपने घर जा रहा था। उस दौरान सिंधी कालोनी चौराहे पर आरक्षक मालवीय द्वारा पूछताछ के लिये रोका गया। जितेंद्र ने उन्हें बताया कि वह फ़सल बेच कर आ रहा है एवं आरक्षक मालवीय को बेची गई फ़सल की रसीद और बिल दिखाये। बावजूद इसके आरक्षक द्वारा उन्हें अपशब्द कहे गए और तब वह अपना वाहन पलटाकर कर वापस जाने लगे तो आरक्षक मालवीय ने उनका पीछा कर उन्हें रोका और हीरो होंडा शोरुम के सामने लाठी से पीटना शुरू कर दिया।


यह सूचना जब उन्होंने फ़ोन पर अपने परिचित कांग्रेस नेता अजीत सिंह ठाकुर को दी, तब वह तराना विधायक महेश परमार, ज़िला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया और ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के साथ लेकर पुलिस आई.जी. के कार्यालय लेकर गये व आरक्षक मालवीय के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये आवेदन पुलिस आई.जी. उज्जैन को दिलाया व कार्यवाही की माँग की।