उज्जैन, आज के दिन की शुरुआत भी 6 कोरोना संक्रमित मरीज़ों से हुई।
राहत की बात यह है कि अब लगातार संक्रमित मरीजों मैं कमी आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है।
आज जारी शासकीय बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी इस प्रकार है,
उज्जैन कोरोना हेल्थ बुलेटिन
दिनांक 13 मई 2020
पॉजिटिव आए सैंपल की संख्या = 06
आज दिनांक तक कोरोना पॉजिटिव = 271
आज दिनांक तक मौत = 45