उज्जैन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों में मध्यप्रदेश के महा नगरों इंदौर, भोपाल के बाद उज्जैन शहर का नाम भी अतिसंवेदनशील मामलो मे संमिलित हो गया है।
कल अचानक 7 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद आज फिर शहर में कोरोना वायरस का एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर के नजदीक गांधीनगर मे रहने वाले लालचंद पिता फूलचंद जैन निवासी गांधी नगर आगर रोड़ उज्जैन को सर्दी- खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। स्वास्थ्य अमले ने सर्वे के दौरान सैंपल लिए थे।
उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट मंगलवार सुबह पॉजिटिव आई। मरीज के परिवार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है। गांधीनगर में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद प्रशासन, स्वास्थ्य टीम की टीम मौके पर पहुंच गई है।
नगर निगम ने पूरे गांधीनगर क्षेत्र को सील कर दिया है। परिवार के सभी सदस्यों को जांच हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा है। उज्जैन जिले में अब तक 26 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से छह लोगों की मौत हुई है। कोरोना के चपेट में आए चार मरीज ठीक भी हुए है।