कोरोना ब्रेकिंग, 8 उज्जैन व 5 बड़नगर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प

उज्जैन, नगर से आज जो कोरोना पॉजिटिव  के मामले सामने आये वो चौकाने वाले हैं,  यह संक्रमण शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाव पसारने लगा है।


 इंदौर, भोपाल के  बाद उज्जैन का नाम भी प्रदेश मे चर्चा का विषय है। शहर में निरंतर कोरोना मरीज़ों का मिलना लगातार जारी है।
उज्जैन में सोमवार की सुबह फिर 13 कोरोना मरीजों  की पुष्टि हुई। जिससे जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 119 हो गया है। देर रात आई 281 रिपोर्ट में से 13 मरीजों की पुष्टि हुई है।


सीएमएचओ डॉ.अनुसुइया गवली सिन्हा ने बताया कि आज जिन 13 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 8 मामले उज्जैन के और 5 मामले बड़नगर के बताए जा रहे है।


अच्छी ख़बर यह भी है कि उज्जैन में जो 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है उनमें से अधिकांश मामले कंटेंटमेंट क्षेत्रों और पीड़ित परिवारों से ही जुड़े हुए है।


खास बात यह कि जिन लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वह पूर्व से क्वारेंटाइन क्षेत्र में हैं, जबकि अच्छी बात यह है कि 195 संदिग्धों में से 182 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव भी मिली है।


इसके अलावा बड़नगर के 5 मामले सामने आए हैं जिनमें कुछ वेद परिवार से जुड़े हुए हैं। विदित है कि कोरोना से वेद परिवार के कुछ सदस्यों की दुखद मौत भी हो चुकी है ।इसके अलावा कुछ सदस्यों का उज्जैन और इंदौर में इलाज भी चल रहा है।


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से 17 लोगो की मोत हो  चुकी है।ओर इस के अलावा 106 पॉजिटिव पहले ही सामने आ चुके हैं ।अब यह संख्या बढ़कर 119 हो गई है।