उज्जैन, संभागायुक्त श्री आनन्द शर्मा, आई जी श्री राकेश कुमार, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया ,आपने कोरोना से बचाव के सिलसिले में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।
अधिकारियों ने विशेष संवेदनशील क्षेत्रों जान्सापुरा, दानी गेट, बेगम बाग कॉलोनी, तोपखाना अंबर कॉलोनी, गांधीनगर इत्यादि क्षेत्रों का भी विशेष रुप से निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में जिन जिन विभागों के जो अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं वह यह सुनिश्चित करें की लॉक डाउन के दौरान जो निर्देश दिए गए हैं उनका पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित हो इसी के साथ ही समस्त क्षेत्रों में विशेषकर कंटेनमेंट एरियाज में आवश्यकता का सामान राशन सब्जी इत्यादि नियमित रूप से पहुंचती रहे।
निर्देशित किया गया कि राशन और सब्जी विक्रय हेतु जिन व्यवसायियों को अधिकृत किया गया है उन्हें तथा अन्य विक्रेताओं मेडिकल स्टोर संचालक को सख्ती से निर्देशित किया जाए की वे बिना मास्क लगाए आने वाले किसी भी व्यक्ति को सामग्री दवाई इत्यादि ना दें। प्रत्येक विक्रेता अपने ग्राहकों को इस बात के लिए आमादा करें कि वे मास्क पहनकर ही सामग्री लेने हेतु घर से निकले।
अधिकारियों ने यह भी निर्देशित किया की जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल कर सड़कों पर घूमते रहते हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए एवं जुर्माना वसूल किया जाए।
सभी अधिकारियों ने शहर के आम नागरिकों से कहां है कि आम नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा और स्वयं अपनी रक्षा के लिए आवश्यक है की नागरिक अपने घरों में रहे घरों से बाहर ना निकले ।
आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु बाहर आने पर कम से कम 1 मीटर की दूरी एक दूसरे से बनाए रखें क्योंकि, एक दूसरे के निकट आने पर कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा होता है।