उज्जैन, सब्ज़ी मंडियों को फुटकर विक्रय के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित कर हाथ ठेले वालों को घर घर जा कर विक्रय की अनुमति प्रदान की गई है।
अब सब्ज़ी निलामी स्थलों से सीधे ठेलों के माध्यम से विक्रय हेतु नागरिकों तक पहुंचेगी। इसी तारतम्य में आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने सभी ५४ वार्डों हेतु ११० निगम कर्मचारियों को तैनात कर दिया है।
सोमवार को सवेरे आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने समस्त वार्ड प्रभारियों को प्रथक प्रथक निर्देशित किया कि वे सौंपे गए वार्ड का सूक्ष्मता से निरीक्षण करें और वार्ड सब्ज़ी का ठेला लगा कर सब्ज़ी फल विक्रय करने वालों का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आयुक्त ने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात उसका अध्ययन कर आगामी निर्देश दिए जाएंगे।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते हुए निर्देशित किया है कि निर्धारित समय सवेरे से शाम तक सब्ज़ी विक्रय करने वाले किसी एक स्थान पर खड़े नहीं होंगे वे घूम घूम कर घर घर जा कर सब्ज़ी विक्रय करेंगे। साथ ही किसी भी स्थान पर भीड़ नहीं लगाएंगे। यह सुनिश्चित करना वार्ड प्रभारियों का दायित्व है।
सोमवार को किए गए सर्वे में १०४३ सब्ज़ी के और १५५ फल के ठेले ज्ञात हुए जिनका विवरण तैयार किया जा रहा है।
*१२ राशन और सब्ज़ी विक्रय वाहन चलेंगे*
शहर में राशन और सब्ज़ी विक्रय हेतु १२ लोडर वाहन अधिकृत किए गए हैं। प्रत्येक ज़ोन में एक वाहन राशन हेतु और एक वाहन सब्ज़ी हेतु अधिकृत किया गया है। आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने इस संबंध में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी हैं। इन अधिकृत वाहनों से भी नागरिक राशन और सब्ज़ी खरीद सकेंगे।
*अंबर कॉलोनी में किया सेनीटाइजर स्प्रे का विशेष छिड़काव*
उज्जैन आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु निगम वाहनों के माध्यम से संपूर्ण शहर में सैनिटाइजर स्प्रे छिड़काव का कार्य निगम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है इसी के साथ ही फागिंग कार्य भी निरंतर किया जा रहा है।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार अंबर कॉलोनी क्षेत्र में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उक्त क्षेत्र में बेरिकेटिंग की जाकर निगम द्वारा कनात लगवाई गई उक्त संपूर्ण क्षेत्र में विशेष तौर पर सैनिटाइजर स्प्रे छिड़काव एवं फागिंग कार्य किया गया।
*निरंतर जारी है प्रचार कार्य*
स्प्रे एवं फागिंग कार्य के साथ-साथ संपूर्ण शहर में कोरोनावायरस से बचाव के उपाय, लॉकडाउन का पालन किए जाने, घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने सहित अन्य आवश्यक प्रचार का कार्य विभिन्न डीजे वाहनों तथा ई रिक्शा के माध्यम से किया जा रहा है।
---०००---
*दूध की दुकानें प्रातः 6:00 से 1:00 बजे तक खुली रहेंगी*
*वाहनों के आवागमन पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध*
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग द्वारा आम नागरिकों को से अपील की गई है कि कोरोना से बचाव के सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा धारा १४४ के अन्तर्गत घोषित लॉक डाउन के दौरान शासकीय वाहनों, प्रेस और घर पहुंच सेवा तथा अन्य शासकीय कार्यों में लगे वाहनों को छोड़ कर समस्त दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है।
इस दौरान दूध की दुकानें सवेरे ६ से १ बजे तक तथा किराना ग्रोसरी की दुकानें सवेरे ८ बजे से १ बजे तक खुली रहेंगी।मेडिकल और पेट्रोल पम्प निरंतर चालू रहेंगे।
सब्ज़ी मंडियां पूरी तरह बंद कर दी गई हैं, सब्ज़ी और फल के ठेले वाले सवेरे से रात्रि ८ बजे तक घर घर पहुंच कर सब्ज़ी विक्रय कर सकेंगे।
नागरिक अपने घरों में सुरक्षित रहें, घरों से बाहर ना निकलें और सामान खरीदी के सिलसिले में निर्धारित व्यवस्था का पालन करें।