उज्जैन: ब्रिक्स ( ब्राजील , रसिया , इंडिया , चाईना , साऊथ अफ्रीका ) चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडिस्ट्री द्वारा नॉलेज कान्क्लेव वेस्ट टू वेल्थ का आयोजन दिनांक 6 मार्च 2020 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था । ब्रिक्स एक रजिस्टर्ड संस्था है जो उक्त देशों की प्रतिनिधियों से मिलकर नॉलेज कान्क्लेव का आयोजन समय - समय पर करती है । इसी क्रम में ब्रिक्स द्वारा वेस्ट टू वेल्थ के तहत नॉलेज कान्क्लेव का आयोजन नई दिल्ली स्थित कुतब इंस्टीटयूशनल एरिया में किया गया । जिसमें भारत सरकार के सामाजिक न्याय विभाग के सचिव के मुख्य आतिथ्य में वेस्ट टू वेल्थ के तहत कार्य करने वाली कंपनियों के सी. ई. ओ. एवं अन्य गणमान्य फेकल्टी उपस्थित थे ।
नगर पालिक निगम, उज्जैन के आयुक्त श्री ऋषि गर्ग को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बेस्ट प्रेक्टिसेस तथा कचरे से थ्री आर पद्धति के तहत नवीन उत्पाद बनाये जाने तथा नवाचार पर आमंत्रित किया गया था। जिसमें फूलों से अगरबत्ती एवं धूपबत्ती तथा अन्य उत्पादों को चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा काफी सराहा गया एवं उक्त अवसर पर नगर पालिक निगम, उज्जैन को इनोवेशन इन वेस्ट मेनेजमेंट के तहत ब्रिक्स, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंस्डस्ट्री द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया जिसे उज्जैन नगर पालिक निगम उपायुक्त तथा नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन श्री योगेन्द्रसिंह पटेल द्वारा दिनांक 6 मार्च 2020 को नई दिल्ली में ग्रहण किया गया।
महापौर श्रीमति मीना विजय जोनवाल आयुक्त श्री ऋषि गर्ग एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।