पुलिस ने की हत्या के आरोप में झूठी कार्रवाई

उज्जैन, प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में शंकर पिता नाथू जी ने बताया कि हम ग्रामवासी रोहल खुर्द के निवासी हैं, दिनांक 20-2- 2020 को एक अज्ञात लाश करंदी रोड तहसील नागदा उज्जैन में मिली थी, जिसके संदर्भ में ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में खबर की गई एवम महिदपुर रोड मंडी पुलिस को भी खबर दी गई ,उक्त सूचना पर मृतक के परिजन और समस्त ग्रामवासी उस समय एकत्र हो गए एवं बाद में पुलिस दल भी आ गया, पुलिस द्वारा पड़ताल करने पर मृतक के रूप में पहचान मनोहर सिंह पिता उदय सिंह निवासी ग्राम  रोहल खुर्द के रुप में की गई ।


उक्त समय मृतक के हाथों में सफेद बाल व चाकू था जिसको सभी ग्राम वासियों ने देखा और मृतक के परिजनों द्वारा भी देखा गया, बाद में पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर लाश को अपनी कस्टडी में ले लिया गया ।


आगे बताया कि पुलिस द्वारा असत्य रूप से विनोद को झूठा फंसाया जा रहा है एवं उसके परिजनों को भी धमकी दी जा रही है कि ,हम खून व बाल बदलकर विनोद को फंसा देंगे।जबकि मृतक के हाथों में घटना के समय गुथम- गुत्थी में आए बाल सफेद है, आरोपी के रूप में झूठा फंसाया गया विनोद के बाल काले है।


जिससे स्पष्ट है कि विनोद द्वारा कोई घटना को अंजाम  नही दिया गया है। इस संबंध में समस्त ग्राम वासियों का भी यही कहना है की वीनोद द्वारा हत्या को अंजाम नहीं दिया गया एवं मृतक के परिजनों का भी इस संबंध में यही कहना है।


उक्त बात समस्त ग्रामवासियों ने पुलिस को बतला दी थी फिर भी पुलिस द्वारा विनोद से रंजिशवस झूठा फंसाया जा रहा है। पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कई ग्राम वासियों को भी बुलाया गया था, व विनोद को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था ,सभी ग्रामवासियों को तो एक-एक करके छोड़ दिया गया परंतु विनोद को नहीं छोड़ा तथा उसे झूठा फंसा दिया गया । जबकि सभी ग्रामवासी व मृतक के परिजनों का भी कहना है कि विनोद द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया गया है ।


पुलिस गलत व झूठी कार्रवाई कर रही है पुलिस का यह कृत्य निंदनीय है। पूरी घटना का विवरण आईजी साहब ,एसपी साहब के संज्ञान में दिया है। समस्त ग्रामवासीयो ने प्रेस क्लब पर एकत्रित होकर पत्रकार वार्ता के माध्यम से इस कृत्य की निंदा करते हुए उचित न्याय की गुहार लगाई है, व झूठे प्रकरण में फंसाए गए विनोद का नाम उक्त प्रकरण से हटाने के लिए भी पुलिस प्रशासन से आग्रह किया हैं।