सुदामा अनाज क्रेता विक्रेता मार्केट दूध तलाई पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ,सचिव अभय मेहता एवं रवि अग्रवाल ने बताया कि, निगम प्रशासन के आश्वासन से व्यवसायियों में जो भय था वह दूर हुआ है । और अब हम व्यवसाई स्वेच्छा से अपने हाथों से अपनी दुकानें हटाएंगे जिससे यहां का कायाकल्प हो सके और हमें नवीन दुकानें मिल सके ।इस हेतु समस्त व्यापारियों ने विधायक, महापौर और निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है ।
यहां के व्यापारियों ने दूध तलाई क्षेत्र में रिक्त व अनुपयोगी पड़ी खाली भूमि पर वैकल्पिक स्थान देने की मांग निगम प्रशासन से की है ,जिससे कि इनके रोजगार पर कोई आर्थिक भार न पड़े ।यहां के व्यापार से 100 परिवार जुड़े हैं जो कि कुछ समय के लिए बेरोजगार हो जाएंगे जिनकी आजीविका चलाने के लिए पास में ही कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध करवाने के लिए निगम प्रशासन से निवेदन किया है।
आगे आप ने बताया कि श्री सुदामा अनाज विक्रेता मार्केट उज्जैन पर दशकों से संचालित अनाज मार्केट का कायाकल्प होने जा रहा है यह बड़ी अच्छी बात है, नगर निगम द्वारा लंबे समय से की जा रही कवायद का स्थानीय व्यवसायियों द्वारा पुरजोर विरोध कर अपनी आवाज उज्जैन से भोपाल तक पहुंचाई गई ,इसका असर यह रहा कि ग्रांड होटल पर निगम की महापौर श्रीमती मीना जोनवाल क्षेत्रीय विधायक पारसचंद जी जैन की उपस्थिति में निगमायुक्त श्री ऋषि गर्ग ने समस्त व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आप व्यवसाई द्वारा अपनी दुकान स्वेच्छा से हटाने पर निगम शीघ्र ही यहां कांप्लेक्स बनाकर आपको दुकानें वाजिब मूल्य पर आवंटित कर देगा ।
व्यापारियों मे आंशिक भय बना हुआ है कि यदि दुकानों की कीमत अधिक रही तो वह उसे लेने में असमर्थ होंगे, आप लोगों ने निवेदन किया कि यदि लागत मूल्य पर ही दुकानें आवंटित की जाए तो इससे हम व्यापारियों पर अतिरिक्त आर्थिक भार नहीं पड़ेगा ।
आगे आपने बताया की आपने जो वैकल्पिक व्यवस्था हमारे लिए की है वह स्थान काफी दूर है जिससे ग्राहकों को आने जाने व व्यवसाय करने में कठिनाई कठिनाई होगी ,छोटे-बड़े वाहन भी नहीं आ सकेंगे स्थान परिवर्तन यदि दूर कर दिया जाएगा तो हमारे लिए आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
सुदामा अनाज क्रेता विक्रेता मार्केट के व्यापारियों ने प्रशासन से यह मांग रखी है कि यहीं आसपास ही कोई वैकल्पिक ऐसा स्थान दिया जाए चाहे वह 5 फुट 10 फुट की जगह ही क्यों ना हो उसी में हम लोग हमारा व्यवसाय चला लेंगे जिससे हमारी रोजी रोटी प्रभावित नहीं होगी ।
आगे आपने जल्द से जल्द से जल्द नवीन दुकान बनाकर देने के लिए प्रशासन से आग्रह किया है।
पत्रकार वार्ता में रजाक मंसूरी ,अभय मेहता, दिलीप बीटर बिटर वाल, श्याम गुप्ता शैलू बुंदेला ,संतोष मालवीय ,सुरेश ठाकुर ,मुबारिक मंसूरी , मजित मंसूरी, गोकुल मालवीय, सलीम मंसूरी, छोटू तोमर ,हरको बाई, सुनीता बाई आदि व्यापारी उपस्थित थे।