भ्रष्ट सचिव विधायक की शह पर कर रहा है भ्रष्टाचार, ग्राम वासियों ने लगाए आरोप

 ग्राम पंचायत सरली के  सरपंच गणपतलाल व सचिव कमल गुर्जर ने शासन की योजनाओं का दुरुपयोग करते हुए लाखो रुपयों की हेरा फेरी कर ग्राम वासियों के साथ साथ सरकार को भी चुना लगाया।


उक्त आरोप ग्राम  के निवासियो ने प्रेसक्लब पर आयोजित पत्रकारवार्ता में लगाये।ग्राम के दयाराम पटेल, घनश्याम बालोनिया,संतोष बोरिया, दरबार सिंह चौहान आदि ने बताया कि तराना विधायक महेश परमार की शह पर सचिव कमल गुर्जर काले कारनामो को अंजाम दे रहा है, उसका कहना है कि में लाखों रुपये बाटता हु कोई भी मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता ।


आगे आपने बताया कि हम लोगो ने कई बार लिखित शिकायत की लेकिन प्रशासन के कानो में ज़ू तक नही रेंगती।


यदि दो दिनों के अंदर समस्या का कोई हल नही निकला तो  विधायक महेश परमार का गणतंत्र दिवस पर पुतला दहन किया जाएगा।