विश्व हिंदू महासंघ नगर जिला उज्जैन द्वारा आरटीओ अधिकारियों को चेताया गया

विश्व हिंदू महासंघ मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी अध्यक्ष नगर जिला उज्जैन देवेंद्र शाह लाला ने जिला आरटीओ कार्यालय पर अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्याओं व उसके निदान से अवगत कराते हुए बताया कि,


बसों के चलने की गति सीमा से अधिक रहती है जीससे आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं।बसों में स्पीड गवर्नर भी नहीं लगाए गए है और जो लगाए गए हैं  वह भी बंद पड़े हैं। आगे आपने बताया कि,


वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, तथा आपसी प्रतिस्पर्धा से भी मुसाफिरों की जान पर बन आती है।


बस की क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया जाता है जिस कारण भी लड़ाई झगड़े की नौबत आती है। हर जगह बस रोक कर सवारियों को  बिठाया जाता है  जिस कारण  भी दुर्घटनाओ की संभावना बनी रहती है। मार्ग में कई टूटे हुए डिवाइडर है  तथा कई झाड़ियां भी है तथा संकेतक  का  नहीं होना भी  दुर्घटना का कारण है ।


यदि संचालक नियमों का पालन नहीं करते हैं तो संचालक को ब्लैक लिस्टेड कर ,उसका परमिट निरस्त करे, जिससे की भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।


आप ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए बताया कि यदि सात दिवस में कोई ठोस मैदानी कार्यवाही नहीं की गई तो महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन कीया जायेेगा।


जिसके अगले चरण में कलेक्टर कार्यालय पर झांझ मंजीरे बजा कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा ।


क्योंकि अब हम निर्दोष नागरिकों की जान से  खिलवाड़ नहीं होने   देगे ।


यदि प्रशासन हम पर आंदोलन के नाम पर थोपी जाने वाली कार्रवाई करता है तो हम  भी हमारे ऊपर लादे जाने वाले  जबरिया प्रकरण सहने को तैयार हैं।