प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने जिला पंचायत भवन में किये गये विकास कार्यों का लोकार्पण किया

लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने उज्जैन जिला पंचायत भवन में किये गये उन्नयन कार्यों का लोकार्पण किया।


लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने मुख्य द्वार के अन्दर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला अर्पित की। लोकार्पण कार्यक्रम में पं.दुर्गेश पाराशर ने विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री महेश परमार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ.मदनलाल चौहान, जिला पंचायत के सदस्यगण, श्री कमल पटेल, पूर्व विधायक श्री बटुकशंकर जोशी, पूर्व मंडी डायरेक्टर श्री गोपाल यादव, श्री रवि भदौरिया, श्री साहिल देहलवी, श्री रवि शुक्ला, श्री जगदीश ललावत, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर, जिला पंचायत सीईओ श्री नीलेश पारिख सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।


प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा का जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री करण कुमारिया तथा जिला पंचायत के सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों ने पुष्पहारों से स्वागत किया।



लोक निर्माण, पर्यावरण एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत भवन में विभिन्न आवश्यक विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए प्रशंसा जाहिर की।


 उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत भवन में सम्पूर्ण कॉरिडोर तल मंजिल व प्रथम मंजिल पर वेट्रीफाइड टाईल्स फ्लोरिंग कार्य, मुख्य प्रवेश निर्माण, दोनों ओर स्थित चढ़ाव पर ग्रेनाइट फ्लोरिंग व स्टेनलेस स्टील रैलिंग, सीईओ कक्ष एवं नवीन टायलेट निर्माण, निज सहायक कक्ष, वेटिंग कक्ष उन्नयन कार्य, प्रथम तल पर मीटिंग हॉल मय आफिसर चेम्बर, प्रोजेक्ट कक्ष एवं स्टाफ कक्ष, प्रथम तल पर ही कैफेटेरिया निर्माण, सम्पूर्ण भवन के कॉरिडोर, आफिस व बाहर की ओर पुट्टी व रंग पुताई कार्य, बाउंड्री वाल का शेष कार्य, झंडा वन्दन हेतु फ्लेग स्टेण्ड का निर्माण, सम्पूर्ण भवन में प्रवेश द्वार प्रथम तल तक मीटिंग हाल में पीओपी कार्य व टफन ग्लास कार्य एवं द्वितीय तल पर शेड निर्माण कार्य करवाये गये हैं।


जिनका प्रभारी मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोकार्पण किया।