बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन का कहना है कि उनके देश ने भारत से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिकों की सूची प्रदान करें जो वहां अवैध तौर पर रह रहे हैं।
वह ऐसे लोगों को वापस बुलाने के लिए तैयार हैं। नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (एनआरसी) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
मोमीन ने गुरुवार को अपनी भारत यात्रा यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि वह काफी व्यस्त हैं। उनका कहना है कि बांग्लादेश-भारत के रिश्ते सामान्य हैं और उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
उन्होंने कहा कि भारत ने एनआरसी प्रक्रिया को अपना आतंरिक मसला बताया है और ढाका को इस बात का आश्वासन दिया है कि इससे बांग्लादेश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।