राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर
आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने रविवार को कहा कि कांग्रेस नेता का सावरकर पर दिया गया बयान बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कई जन्म लेकर भी सावरकर नहीं बन सकते हैं और उन्हें 'गांधी' उपनाम का प्रयोग कर महात्मा गांधी का अपमान नहीं करना चाहिए।
कुमार ने कहा कि अंग्रेज सावरकर से डरते थे, इसीलिए अंग्रेजों ने उन्हें दो बार आजीवन कारावास दिया। राहुल कभी भी सावरकर के व्यक्तित्व के करीब नहीं हो सकते। उन्होंने ठीक ही कहा कि वह कोई सावरकर नहीं हैं, चाहे उन्होंने यह बयान उन्हें (सावरकर) अपमानित करने या अनादर करने के लिए ही क्यों ना कहा हो।
उन्होंने कहा कि राहुल से जुड़ा 'गांधी' गांधी शब्द का अनादर है। उन्हें 'गांधी' उपनाम का इस्तेमाल करके गांधी का अनादर नहीं करना चाहिए। वह कभी गांधी या सावरकर नहीं हो सकते। उनके बयान के कारण राष्ट्र आहत है।
गौरतलब हो कि शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा कि वह 'रेप इन इंडिया' वाली उनकी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है।
राहुल गांधी ने रैली में कहा था कि मुझे संसद में भाजपा द्वारा कल टिप्पणी के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया था। मुझे उस चीज के लिए माफी मांगने को कहा गया, जो सही है। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। मैं सच्चाई के लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा।
वहीं, गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को उनके दादा का अपमान करने के लिए राहुल गांधी को सार्वजनिक रूप से पीटना चाहिए।