मध्य प्रदेश में अक्टूबर महीने में हुई मानसून की विदाईसे लोगों को महज कुछ दिन ही राहत मिलीक्योंकिएक बार फिर से बारिश का सिलसिलाशुरु हो गया है। गुरुवार को हरदा, खंडवा, देवास, धार आदि में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो 'महा'तूफान के कारण मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहे है और अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। संभावना जताई जा रही है कि अगर चक्रवाती तूफान 'महा' के असर से नमी बढ़ने का सिलसिला तेज हुआ।अगले दो दिन दिनों में भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है।अरब सागर में चक्रवात केसक्रिय होने के चलते शनिवार को आंशिक बादल छाएरहने की संभावना है।
वहीं शाम होते होते गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। मौसम में बदलाव का यह असर दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र में ज्यादा हो सकता है। इतना ही नहीं आने वाले 2 दिनों में तेज बारिशहोनेके आसार हैं 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ़तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी है। मौसम विभाग ने मछुवारों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।