घट्टिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पानबिहार सेक्टर में शुक्रवार 29 नवम्बर को विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रामलाल मालवीय ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत विशेष ग्राम सभा आयोजित कर जिला प्रशासन के मुखिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके द्वार आये हैं। अपनी समस्याओं का निराकरण अधिकारियों से करायें।
क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए विधायक श्री मालवीय ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शासन की मंशा है कि कहीं पर भी ट्रांसफार्मर खराब हों तो तीन दिन के अन्दर उसे बदलने या दुरूस्त करने की कार्यवाही की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
विधायक श्री रामलाल मालवीय ने कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से कहा कि वे ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित करें कि ग्रामों में जो वास्तविक गरीब हैं, उनके बीपीएल कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेजी से करवाई जाये। कलेक्टर ने उसी समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश पारिख को आवश्यक निर्देश दिये।
किसानों को खाद बगैर कठिनाई के उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस सम्बन्ध में विधायक ने कलेक्टर से कहा कि सोसायटियों को निर्देशित करें।
साथ ही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आदेशित किया जाये।
विधायक ने गौशालाओं के निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि घट्टिया में गौशाला का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया है और शेष कार्य एक सप्ताह के अन्तर्गत पूर्ण कर लिया जायेगा।
गौशाला के उद्घाटन के बारे में अवगत कराया कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से इस सम्बन्ध में आग्रह किया गया है। कहीं-कहीं शालाओं में शिक्षकों की कमी है। उसको पूरा किया जाये।
ग्राम पंचायतों में किये जा रहे कार्य और होने वाले कामों की मॉनीटरिंग जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करें।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं के दिये गये आवेदन-पत्रों का निराकरण बारी-बारी से आवेदकों को बुलाकर किया। जिन समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में होने वाले हैं, उन आवेदकों को अवगत कराया।
ग्रामीणों की पानबिहार के हायर सेकेंडरी स्कूल में पेयजल तथा अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसी तरह ग्रामीणों ने गांव की नल जल व्यवस्था की दुरूस्ती की मांग की। इस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने कलेक्टर को मौखिक अवगत कराया कि श्मशान में जाने हेतु पहुंच मार्ग न होने तथा आदि समस्याओं की जानकारी पर कलेक्टर ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये कि 15 दिन के अन्दर पहुंच मार्ग, शमशान की जमीन का सीमांकन तथा अन्य विकास कार्य कराये जायें।