अब पूरे देश में लागू होगी NRC रकेंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह

पूरे देश में NRC लागू होने वाली है जिसमें अपना नाम शामिल कराने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए।


इस बारे में हाल ही में केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि असम की तर्ज पर अब देश के अन्य सभी राज्यों में भी घुसपैठियों को पहचान कर उन्हें बाहर निकालने के लिए एनआरसी लागू कर दी जाए।


ऐसे में यदि आप देश के नागरिक हैं तो आपको इनमें नाम दर्ज कराना अनिवार्य है। इसके लिए आपके कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिन्हें आप समय रहते पहले ही बनवा लें तो अच्छा रहेगा।


एनआरसी यानी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (National Register of Citizens) लागू की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आपके पास ऐसेस दस्तावेज होने चाहिए जिससे आप इस देश के नागरिक माने जाएंगे।


एनआरसी सूची में नाम शामिल कराने के लिए दावा प्रपत्र की सूची-ए में जिन पैतृक दस्तावेज को माना जाएगा वो इस प्रकार हैं—


1. जमीन के दस्तावेज जैसे- बैनामा, भूमि के मालिकाना हक का दस्तावेज।


2. राज्य के बाहर से जारी किया गया स्थायी निवास प्रमाणपत्र।


3. भारत सरकार की ओर से जारी पासपोर्ट।


4. किसी भी सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी लाइसेंस/प्रमाणपत्र।


5. सरकार या सरकारी उपक्रम के तहत सेवा या नियुक्ति को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज।


6. बैंक/डाक घर में खाता।


7. सक्षम प्राधिकार की ओर से जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र।


8. बोर्ड/विश्वविद्यालयों द्वारा जारी शिक्षण प्रमाणपत्र।


9. न्यायिक या राजस्व अदालत की सुनवाई से जुड़ा दस्तावेज।