विजयादशमी को निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी के मार्ग में आंशिक संशोधन करने के लिए इंदौर गेट व्यापारी एसोसिएशन के संयोजक श्री गोपाल यादव ने प्रेस क्लब पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि वर्ष में एक बार बाबा महाकाल की सवारी महाकालेश्वर मंदिर से नए शहर फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान तक आती है वापस लौटते समय भी इसी मार्ग से मंदिर पहुंचती है आप ने मांग की है कि सवारी मार्ग में आंशिक संशोधन किया जाए तथा दशहरा मैदान से लौटते समय देवास गेट से रेलवे स्टेशन, इंदौर गेट ,गदा पुलिया ,रवि शंकर नगर 12 खोली, जयसिंह पुरा रोड होते हुए पुनः महाकाल मंदिर पहुंचे ।
आपने बताया कि एसोसिएशन द्वारा विगत 10 वर्षों से इस संबंध में मंदिर प्रबंध समिति की बैठकों में भी इस बिंदु को उठाया जाता रहा है, लेकिन सदैव अध्यक्ष द्वारा यह कह कर टाल दिया जाता है कि हम आगामी वर्ष से संशोधन करने के बारे में विचार करेंगे ।श्री यादव ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं व कलेक्टर साहब को भी अवगत करा दिया गया है ।एसोसिएशन के कन्हैयालाल पहलवान , गोपाल दास गर्ग ,शिवनारायण शर्मा ,गोपाल खत्री आदि पदाधिकारियों ने मार्ग के आंशिक संशोधन की मांग की है।