स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन

स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन ।


उज्जैन ।आज गांधी जयंती के अवसर पर शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी यूनिट के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का समापन स्वच्छता पर आधारित संगोष्ठी आयोजित कर किया इस संगोष्ठी को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ लोकेश बहाने ने एनसीसी कैडेट को स्वच्छता की बेसिक जानकारी तथा व्यक्तिगत स्वच्छता की महत्व को बताया साथ ही उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमें हमारे संस्कारों से भी प्राप्त होती है हमें ना केवल बाहरी स्वच्छता अपितु नैतिक स्वच्छता भी अपनाना चाहिए इस संगोष्ठी में कैडेट निवेदिता ठाकुर, सरिता दौरे ,रोमा डिपरे ,मेघा पांडे, नेहा चावड़ा, प्रियल करें ,पल्लवी बालोदिया ,नेहा सेन ,कविता भूरिया यशस्वी सिसोदिया आदि ने स्वच्छता को व्यवहारिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सरोज विक्रम रत्नाकर ने गर्ल्स कैडेट को सेनेटरी नैपकिन को सही से फेंकना तथा गीला कचरा सूखा कचरा प्रबंधन का तरीका भी बताया संगोष्ठी के पश्चात कैडेट ने महाविद्यालय की सफाई की एवं स्वच्छता की शपथ के साथ ही लेफ्टिनेंट रत्नाकर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपने जन्मदिवस पर केक ना काटने तथा दीपक प्रज्वलित कर जन्म दिवस मनाने का  प्रण लिया।