स्वच्छ अभियान को मुंह चिड़ा ता उज्जैन शहर

उज्जैन शहर को स्वच्छ करने के यूं तो  दावे लाखों किए गए और उन दावों के बल पर इनाम भी प्राप्त कर लिया गया लेकिन आज भी स्वच्छता के नाम पर शहर में कई पॉश इलाकों में गंदगी फैली हुई है जिसकी तरफ न तो किसी जनप्रतिनिधि और ना ही किसी जनप्रतिनिधि और ना ही किसी जिम्मेदार नागरिक  का ध्यान है केवल फोटो में और विज्ञापनों में ही स्वच्छता नजर आ रही है हकीकत इससे परे है इसका एक उदाहरण फ्रीगंज क्षेत्र के सनशाइन टावर के आसपास देखने को मिला जहां पर मुख्य प्रवेश द्वार पर ही गंदगी पसरी हुई है बारिश के मौसम में पानी की वजह से सीलन आदि होने के कारण भयंकर बदबू आ रही है एवं महामारी को न्योता दिया जा रहा है समय रहते शहर के जागरूक नेता एवं वासियों को ध्यान देने की आवश्यकता है