उज्जैन । कलेक्टर श्री शशांक मिश्र शुक्रवार को उज्जैन अंचल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा विक्रम कीर्ति मन्दिर में अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों के लिये ग्राहक पहुंच पहल कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्र ने बैंकों से ऋण लेने वाले हितग्राहियों से अपील की कि वे ऋण का सही-सही उपयोग करें। जिस उद्देश्य से बैंक द्वारा ऋण दिया गया है, ग्राहक उसी कार्य में सदुपयोग कर अपना एवं अपने परिवार का विकास करने में अपनी महती भूमिका अदा करें। कलेक्टर ने कहा कि बैंक एवं बैंक के ग्राहक एक-दूसरे के पूरक हैं। बैंक की सहायता से हितग्राही निश्चित ही लाभान्वित होंगे और अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर विकास कार्य में वृद्धि होगी।
कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में हितग्राही ऋण प्राप्त कर रहे हैं। इससे उनका जीवन यापन और बेहतर हो सकेगा। जो इंसान पैसे से पैसा कमाता है, वहीं समझदार होता है। पैसे की बर्बादी करना यानी अपना विकास अवरूद्ध करना है। कलेक्टर ने हितग्राहियों से अनुरोध किया कि वे बैंकों से लिये गये ऋण को समय पर किश्त चुकायें और राशि का सही सदुपयोग करें, ताकि भविष्य में पुन: ऋण लेने पर बैंक के अधिकारी आसानी से ऋण उपलब्ध करा सकें। कलेक्टर ने बैंकों के अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रकार के कार्य निचले स्तर तक काम करें, ताकि और अधिक हितग्राही लाभान्वित हो सकें, ताकि जिले का विकास हो सके। कलेक्टर ने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे अपने ग्राहकों को हर संभव सहयोग करें और ग्राहक भी बैंक को सहयोग करें, तभी विकास संभव है। राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा करें।
इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री आईसी मिश्र ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बैंकर अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण कड़ी है और राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में बैंकर्स सक्रिय भागीदार हैं। आंचलिक प्रबंधक श्री जॉन केरकेट्टा ने कहा कि ग्राहकों की समृद्धी के साथ जिले एवं राष्ट्र की समृद्धी को आधार बताते हुए अर्थव्यवस्था का सपना अगले पांच वर्षों से पूर्व ही पूरी हो जायेगी। उप आंचलिक प्रबंधक श्री वीवी किशोर ने दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन सफल आयोजन और अधिक संख्या में लाभान्वित ग्राहकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एलडीएम श्री अरूण गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय ग्राहक सम्पर्क पहल कार्यक्रम आज शनिवार 5 अक्टूबर को भी विक्रम कीर्ति मन्दिर परिसर में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं कल्याण मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों द्वारा लिये गये ऋण के प्रतीकात्मक रूप में स्वीकृति आदेश अतिथियों के द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम में उज्जैन जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया के अतिरिक्त अन्य 17 पब्लिक सेक्टर बैंक एवं आवास फायनेंस लिमिटेड, आधार हाऊसिंग फायनेंस एवं अन्य लघु वित्तीय संस्थानों ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर सभी बैंकों के स्टाल लगाये गये, जिसमें ग्राहकों को ऋण सम्बन्धी अन्य स्वरोजगार योजनाओं से सम्बन्धित, डिजिटल बैंकिंग, भीम आधारित युपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित प्रमुख बीमा योजनाएं, लघु सूक्ष्म उद्योग ऋण, किसान वाहन ऋण सम्बन्धी जानकारी दी गई। दो दिवसीय कार्यक्रम के माध्यम से बैंकों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, योजनाओं तथा शासकीय स्वरोजगार योजनाओं के अन्तर्गत जिले में कुल 1273 ग्राहकों को 57.39 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये जा रहे हैं। इसमें 499 ग्राहकों को 10 करोड़ के कृषि ऋण, 174 ग्राहकों को 18 करोड़ के आवास ऋण एवं अन्य खुदरा ऋण, 590 ग्राहकों को 28 करोड़ के लघु एवं सूक्ष्म उद्यमी ऋण प्रदान किये जा रहे हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन शुक्रवार 4 अक्टूबर को 540 लोगों को 32 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर वितरित किये गये।
ऋण की राशि का हितग्राही करें सदुपयोग