उज्जैन जिले में आदिवासी युवकों के लिये आर्मी भर्ती रैली में चयन का सुनहरा अवसर आया है। जिले में 20 नवम्बर से 30 नवम्बर के मध्य आर्मी भर्ती रैली प्रस्तावित है। शासन के निर्देश अनुसार आर्मी भर्ती रैली में कम से कम 500 आदिवासी युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिये किया जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ने अवगत कराया है कि 12 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक डीआरपी लाईन ग्राउण्ड उज्जैन में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक शारीरिक नापतौल एवं चिकित्सा परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक आदिवासी युवक अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन एवं शारीरिक परीक्षण करा सकेंगे।
परीक्षण में पात्र पाये गये युवकों से सेना की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भराया जायेगा तथा पात्र युवकों को आवश्यक शिक्षण दिया जायेगा। स्केनिंग में उपस्थित होने के इच्छुक युवक के लिये पात्रता सीमा का निर्धारण किया गया है। युवकों को 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होना चाहिये। कक्षा 10वी में 45 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिये,
<no title> आर्मी भर्ती रैली में चयन का सुनहरा अवसर आदिवासी युवकों के लिए