इसी महीने आ सकता है, अयोध्या मामले पर फैसला ।

अयोध्या विवादः राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में SC में सुनवाई आज से


दशहरा की हफ्ते भर की छुट्टी के बाद सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई सोमवार को अंतिम चरण में प्रवेश कर जाएगी और न्यायालय की संविधान पीठ 38 वें दिन इस मामले की सुनवाई करेगी। इसी बीच रविवार देर शाम अयोध्या जिलाधिकारी ने धारा 144 लागू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या भूमि मामले में फैसले की संभावना को देखते हुए 10 दिसंबर तक जिले में धारा 144 लागू कर दी है।