घट्टिया/उज्जैन :-
"गांधी जयंती पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध"
2 अक्टूबर गांधी 150वी जयंती इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध, गैस प्लांट व हिन्द इण्डेन गैस एजेंसी के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने घट्टिया मुख्यालय पर हिन्द इंडेन गैस एजेन्सी से चौराहे पर होती बस स्टेंड तक रैली निकली, रैली में प्लांट मैनेजर मिस किरण पटेल व सुमित आलोक ने रैली में स्वच्छता व पॉलिथीन मुक्त भारत की शपथ दिलाई, ओर रैली में स्लोगन में "प्लास्टिक को न कहे भविष्य को हा कहे, हम सब ने यह ठाना है भारत स्वच्छ बनाना है। इसप्रकार के कई नारे लगाते व लगवाते रहे, बस स्टेंड पहुँचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने बस स्टैंड की सफाई की,
ओर संबोधित सभी को स्वच्छता के फायदे ओर पॉलिथीन-प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों व नुकसान के बारे में बताया की बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े की थैली/बैग लेकर जाये, प्लास्टिक कैरी बैग आदि का उपयोग न तो स्वयं करे और न ही दूसरो को करने देवे, संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 800 समुद्री जीव माइक्रो प्लास्टिक से प्रभावित है, भारत शासन ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को वर्ष-2022 तक फेज-आउट करने हेतु संकल्प लिया गया है, इस मौके पर हिंद इण्डेन गैस प्रोप्राइटर अब्दुल वहाव खान, सीनियर प्लांट मैनेजर संतोष नवलकर, प्लांट मैनेजर सुमित आलोक व मिस किरण पटेल, ऑर्गनाइजेशन ऑफिसर कृष्णकांत, इकबाल मंसुरी, मोइन मंसुरी, आरक्षक मोहनदास बैरागी, कमल मालवीय, आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे, यह जानकारी मुसफ्फर मंसुरी द्वारा दी गई।
गांधी जयंती पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध