नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई अब अंतिम दौर में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच सदस्यीय संविधान पीठ की अध्यक्षता कर रहे सीजेआइ रंजन गोगोई ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आज सुनवाई का 39वां दिन है.
बुधवार मामले की सुनवाई का 40वां और आखिरी दिन है. उम्मीद है कि बुधवार को भोजनावकाश के बाद मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर बहस हो जायेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बहस का समय तय कर दिया है. मुस्लिम पक्ष के वकील को एक घंटे और हिंदू पक्ष के वकील को 45 मिनट का समय मिलेगा. वहीं, अन्य चारों हिंदू पक्षकारों को 45-45 मिनट का समय दिया गया है.