अब रेलवे स्टेशन पर खेले गेम ,सिर्फ ₹50 में रेलवे ने शुरू की नई सर्विस

रेलवे स्टेशन (Indian Railways) पर अब ट्रेन का इंतजार करना आपके और बच्चों के लिए बोरिंग नहीं होगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्टेशनों पर बच्चों के लिए फन ज़ोन (Fun Zone) बनाया है. रेलवे ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम रेलवे स्टेशन पर इसकी शुरुआत हो गई है.


यहां प्लेटफार्म 1 पर देश का पहला गेमिंग जोन बना है. यह गेमिंग जोन (Game Zone) वाल्टर डिविजन की पहल से बना है. इस गेमिंग जोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां बच्चों के साथ साथ बड़ों के लिए भी कई फन एक्टिविटीज हैं. विशाखापटनम रेलवे स्टेशन देश के सबसे साफ-सुथरे रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है.

रेलवे के फन जोन में क्या है खास- फन गेम जोन में आपको डोरेमौन, हिट माउस, बास्केट बॉल और निशाने लगाने वाले गेम्स के अलावा भी कई तरह के गेम खेलने कर मौका मिलेगा. इनमें से कोई भी गेम खेलने के लिए आपको 50 रुपए देने होंगे.


सिर्फ 50 रुपये में खेलें गेम- यहां हर गेम के लिए महज़ 50 रुपये का चार्ज रखा गया है. यह गेमिंग ज़ोन सुबह 8 बजे से लेकर देर रात 11 बजे तक ये खुला रहेगा.